Skip to main content

Meta Tags Kya Hai और Meta Tag Blog Me Kaise Add Kare


Meta Tags Kya Hai और Meta Tag Blog Me Kaise Add Kare

सभी Bloggers चाहते है कि वो जो भी अपने  blog पर डाले वो  search में आये । अगर हमारे blog पर  Traffic (Visitor)
नही आता तो हमे बहुत निराश होती है।और यह होना जायज़ भी है क्योंकि हम इतनी मेहनत करके पोस्ट जो लिखते है । लेकिन दोस्तो सिर्फ अच्छे content  को डालने से है कुछ नही होता है उसकर अलावा भी बहुत कुछ करना पड़ता है ।

जैसे कि अपने ब्लॉग के post को Social Media पर  Promote करना पड़ता है ।

like post को Facebook, Twitter, Google+ पे Share करना ..

Meta Tag Kya Hota Hai Iska Kaam Kya hai

बहुत से New blogger को यह पता नही होता है कि Meta Tag क्या है और meta tag का  blog पे क्या roll है । अगर आप अपने Blog को SEO Friendly बनाना चाहते हो तो आपके लिए Meta Tags बहुत Important है । असल मे  Meta Tag  हमारे Blog को  Search  में लाने के लोए मदद करता है । क्योंकि meta tag kकी मदद से हम Search Engines को यह बताते है कि हमारे ब्लॉग पे क्या क्या content है ताकि जब भी कोई search करे तो हमारा  blog भी search results में आये ।

चलिए जानते है कि  Meta Tag क्या है

Meta Tags क्या है |What Is Meta Tag
Meta Tags के जरिये हम Search Engine को Blog के Title, Description, Topic,Author,Language, Country etc के बारे में बताते है.

चलिए अब जानते है कि  Meta Tags में क्या क्या होता है

Blog का Topic क्या है
Blog का Title क्या है
Blog का Description क्या है
Blog किस Country से है
Blog का Author कौन है
Blog किस Language पे है
Robots.txt File
में आपको और डिटेल्स में बताता हूं,


Title :  इसमे हमे आपमे  Blog का  Title देना होता है जैसे कि  हमारे blog का  titile Internet Ki Sabhi Jankari . 


Description : इसमे आपको अपने Blog  के बारे में सभी जानकारी देना होता है, वो भी 160 word में  । Decription meta tag  का बहुत है, Important part होता है । क्योंकि जब कोई हमारे  blog को  social media facebook, Twitter, Google+ ,Whatsapp  पे  share करता है तो यह ही  description दिखता है । क्योंकि इससे हमारे  blog में है क्या ।
Keywords:  इसमे आपको अपने  blog का Keyword add करना होता है  Keywords में आप अपने Blog के Topics को लिखना है. जैसे की – Blogging Tips, SEO, Make money Online,Tips Tricks ,Adsense etc. 


Author: इसमे आपको अपने ब्लॉग का  Author का नाम लिखना है जो आपके  blog में content लिखता है जिससे google को यह पता चल जाएगा कि इस blog पे post कौन लिखता है । 


Language : यहा पर आपको अपने blog ki की भाषा बताना है कि आपके  blog की language क्या है जैसे की  – Hindi, English,Urdu etc


वैसे ये इतना important नही है आप चाहे तो रहने दे ,जब हम इसमे अपने ब्लॉग की भाषा डाल देते है तो हमारे ब्लॉग को search में आसानी हो जाती है । इसको बताने से  Google  को आसानी से पता चल जाता है कि हमारे ब्लॉग किस भाषा मे है । 


Country: यह पर आपको अपने देश का नाम लिखना होता है
Ex : india,Bangladesh ,pakistaan, etc


Robots.txt: इसमे हम  google  को बताते है कि किस चीज को search में लाना है और  किसको नही । में आपको suggest करूँगा की आप इससे all ही रहने दे । .


I think अब आपको पता चल गया होगा कि  Meta Tag क्या है , Meta Tag से क्या होता है और इसमें क्या क्या होता है । अब अपने  blog के लिए Meta Tag Code बनाने के लिए नीचे दिए  हुए link pe click कीजिये ।

अब आपने जो Meta Tag code बनाया है उसको  Copy कर लीजिये ।

चलिए अब जानते है कि ,

Meta Tags code को Blog में Add कैसे करें

How To Add Meta Tag In Blog

जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि  Meta Tag  की मदद से Search Engines को बहुत आसानी होती है हमारे  blog को समझने में ।

Meta Tag को अपने ब्लॉग में add करना बहुत ही easy है बस आपको meta tag code को अपने blog के Template में add करना है।

Meta Tag  Code कैसा होता है और इसे कैसे बनाते है सब मैंने ऊपर बता दिया है ।

नीचे मैन कुछ  Steps बताया है आप उसे अच्छे से Follow कीजिये ।

Step 1: पहले आप Blogger.com में Login करें और अपने  Blog के Dashboard में जाइये।


A. अब Theme पर Click कीजिये ,

B. अब Edit HTML पर Click कीजिये ,

Step 2: 
Edit HTML में जाने के बाद  आपको < head > को Find करना है. इसके लिए आप Keyboard में CTRL+F दबा लीजिये और    <head>  इस  word को  Search कीजिये ।


Step 3: अब < head > के निचे Copy किया हुआ
meta tags code को Paste कर दीजिये और Template को Save कर दीजिए। अब आपका meta tag template में  add हो चुका है ।


तो अब आप ये समझ गए होंगे कि Meta Tag से क्या होता है और Meta Tag में क्या क्या होता है । अगर Meta Tag Code को Add करने में कोई दिक्कत हो तो हमें Comment में जरूर बताए और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें।
                       धन्यबाद



Comments

Popular posts from this blog

Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फोटो इंटरनेट पर मचा रहीं धमाल, देखें फोटोज

रश्मि देसाई ने लाल रंग की बंगाली साड़ी के साथ एक बड़ी नथ पहनी हुई है. वह सिंदूर, बिंदी और लाल चूड़ियों में काफी जच रही हैं. देखें फोटो- from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/31xMZV4

Virat और Samrat को करीब देख Pakhi हुई कनफ्यूज, दोनों का साथ छोड़कर किसी और का थामा हाथ

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा असल जिंदगी में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो यह नहीं समझ पा रहीं कि उन्हें विराट को चुनना चाहिए या सम्राट को. from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/3z2LhZL

Anupama Spoiler Alert: अनुज और अनुपमा की दोस्ती पर उंगली उठाएगी राखी दवे! वनराज के भरेगी कान

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों अनुज कपाड़िया ने सबका ध्यान खींचा हुआ है. वहीं अब राखी दवे अनुपमा और अनुज की दोस्ती पर लांछन लगाने वाली है.  from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/3C1yYi5 via IFTTT