Skip to main content

सूर्य के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या है?

       सूर्य के बारे में 





अगर सूर्य की एक घंटे की सारी vitality को सोलर प्लेटों के सहारे बिजली में convert करे तो यह दुनिया की एक साल की बिजली की खपत के बराबर होगी।

2. हमारी आकाशगंगा में 200,000,000,000 तारे मौजूद है इनमें से एक सूर्य भी है जो के सबसे नजदीक का तारा है।

3. सूर्य के भीतरी भाग का तापमान 14,999,726 डिग्री सेल्सियस और ऊपरी सतह का तापमान 5507°C है।

4. सूर्य 4.6 अरब साल पुराना है, अभी इसकी हाइड्रोजन खत्म होने में  5 अरब साल और लगेगे।

5. सूर्य हमारे सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी वस्तु है, यह इतना बड़ा है कि इसमें 13 लाख पृथ्वी समा सकती हैं।

6. सूरज के प्रकाश को धरती तक पहुंचने में 499 seconds यानि 8.3 मिनट लगते है।

7. सूर्य क्या है: सूर्य एक गैस का गोला है यह 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon and से मिलकर बना हुआ है। इस पर कुछ भी ठोस नही है।

8. सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली है कि 6 अरब किलोमीटर दूर स्थित प्लूटों भी अपनी कक्षा में घूम रहा हैं।

9. अगर कोई भी वस्तु सूरज के 20 लाख 22 हज़ार किलोमीटर के दायरे में आती है तो सूर्य उसे अपनी तरफ खींच लेता है।

10. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किलो है तो यह सूर्य पर 27 किलो हो जाएगा, क्योंकि सूर्य का गूरूत्वाकर्षण बल धरती से 27 गुना ज्यादा है।

11. सूर्य का व्यास 1,392,684 km है यानि पृथ्वी से 109 गुना बड़ा।

12. सूर्य का वजन 2 octillion ton है. मतलब, पृथ्वी से 333,060 गुना वज़नदार। (2 octillion tons = 1,989,100,000,000,000,000,000 billion kg).

13. Sun के चारों और चक्कर लगाते है और जितने दिन में ये एक चक्कर लगाते है वहाँ उतने ही दिन का साल बन जाता है जैसे पृथ्वी अपना चक्कर 365 दिनों में पूरा करती है।

14. आकाशगंगा में 5% ऐसे तारें भी है जो सूरज से ज्यादा बड़े और चमकदार है।

15. सूर्य पर मौजूद 7 करोड़ टन hydrogen, हर सेकंड 6 करोड़ 95 लाख टन helium और 5 लाख टन gamma किरणों में बदल रही है, यही सूर्य की तेज रोशनी का कारण भी है।

16. यदि एक पेंसिल की नोक जितना सूरज पृथ्वी पर आ जाए तो भी 145km दूर से ही आपकी जलकर मौत हो जाएगी।

17. सूर्य, पृथ्वी से 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर की दूरी पर है, यदि एक चीता आज पृथ्वी से दौड़ना शुरू करे तो उसे सूर्य तक पहुंचने में 151 साल लग जाएगे।

18. यदि धरती से 1500ft/sec की स्पीड से सूरज की तरफ गोली मारी जाए तो इसे वहाँ तक पहुंचने में 10 साल लग जाएगे।

19. यदि सूर्य के बीच से एक बूँद जितना भाग उठाकर धरती पर रख दिया जाए तो दुनिया की ऐसी कोई चीज नही जो उसे 150 किलोमीटर तक नीचे जाने से रोक दे।

20. सौरमंडल का 99.86% वजन अकेले सूर्य का है।

21. हर सेकंड सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम हो रहा है, जब यह लाल गोला बन जाएगा तब वापिस से छोटा होने लगेगा और एक दिन ऐसा आएगा जब यह धरती जितना रह जाएगा।


   https://blog4helpsupport.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट रश्मि देसाई की फोटो इंटरनेट पर मचा रहीं धमाल, देखें फोटोज

रश्मि देसाई ने लाल रंग की बंगाली साड़ी के साथ एक बड़ी नथ पहनी हुई है. वह सिंदूर, बिंदी और लाल चूड़ियों में काफी जच रही हैं. देखें फोटो- from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/31xMZV4

એક કરોડ કેસ થતા 180 દિવસ લાગ્યા, માત્ર 43 દિવસમાં વધીને 2 કરોડ થયા; અમેરિકા, બ્રાઝિલ અને ભારતમાં જ 50% દર્દી

દુનિયામાં રવિવારે કોરોના વાઈરસના સંક્રમણનો આંકડો 2 કરોડ થઈ ગયો છે. 31 ડિસેમ્બરે પહેલો કેસ સામે આવ્યા પછી 1 કરોડ કેસ થવામાં 180 દિવસ લાગ્યા હતા. માત્ર 43 દિવસમાં જ 1 કરોડથી વધીને કેસ 2 કરોડનો આંકડો વટાવી ગયા છે. કુલ કેસમાં માત્ર અમેરિકા, બ્રાઝિલ અને ભારતમાં જ 50% એટલે કે 1 કરોડથી વધુ દર્દી છે. ઉત્તર અમેરિકામાં 85% સંક્રમિત માત્ર USમાં દુનિયામાં હાલ સૌથી સંક્રમિત મહાદ્વીપ ઉત્તર અમેરિકામાં છે. અહીંયા સંક્રમણના 60 લાખ 62 હજાર 281 કેસ નોંધાયા છે. જેમાંથી 32 લાખ 30 હજાર 863 લોકો સાજા થઈ ચુક્યા છે, જ્યારે 2 લાખ 33 હજાર 895 લોકોના મોત થઈ ચુક્યા છે. અહીંયા 85% સંક્રમિત માત્ર અમેરિકામાં છે. દક્ષિણ અમેરિકામાં બ્રાઝિલમાં સૌથી વધુ દર્દી દક્ષિણ અમેરિકામાં સંક્રમણના અત્યાર સુધી 47 લાખથી વધુ કેસ નોંધાયા છે. જેમાં 20 લાખ 94 હજાર 293 લોકો સાજા થઈ ચુક્યા છે. સાથે જ 1 લાખ 58 હજાર 387 લોકોના મોત થયા છે. અહીંયા સૌથી સંક્રમિત બ્રાઝિલ છે, જ્યાં 30 લાખ 13 હજારથી વધુ દર્દી છે. એશિયામાં સૌથી વધુ કેસ ભારતમાં એશિયામાં 49 લાખ 57 હજાર 753 દર્દી છે. જેમાંથી 43% કેસ માત્ર ભારતમાં છે. અહીંયા સંક્રમણના 21 લાખથ

Most Effective Black Hat SEO Techniques In 2019 (You Should Avoid)

Whenever you are involved with SEO, Then Exactly You have a littile idea About  Black Hat SEO technique. They build links in this way and try to increase their income! But not everyone, It is Use Those People's  Who Are master about That! But one thing! If you are admitted to an online training center, they will tell you about Black Hat SEO or nothing else! That is, they think it is’t need to  tell You! Today I will try to give some ideas about Black hat SEO Technique! Although there are so many techniques! But I will discuss some important techniques! Generally SEO techniques are of two types, one of which is White Hat SEO technique  and the other is  Black Hat SEO Technique. Although it's not my post issue to say about the White Hat SEO! Still say a little! White Hat SEO Techniques:- White Hat SEO is the SEO that follows the rules of search engines. The most important principle of these guidelines is "Make your website for the welfare of the people, not for sea