Skip to main content

सूर्य के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या है?

       सूर्य के बारे में 





अगर सूर्य की एक घंटे की सारी vitality को सोलर प्लेटों के सहारे बिजली में convert करे तो यह दुनिया की एक साल की बिजली की खपत के बराबर होगी।

2. हमारी आकाशगंगा में 200,000,000,000 तारे मौजूद है इनमें से एक सूर्य भी है जो के सबसे नजदीक का तारा है।

3. सूर्य के भीतरी भाग का तापमान 14,999,726 डिग्री सेल्सियस और ऊपरी सतह का तापमान 5507°C है।

4. सूर्य 4.6 अरब साल पुराना है, अभी इसकी हाइड्रोजन खत्म होने में  5 अरब साल और लगेगे।

5. सूर्य हमारे सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी वस्तु है, यह इतना बड़ा है कि इसमें 13 लाख पृथ्वी समा सकती हैं।

6. सूरज के प्रकाश को धरती तक पहुंचने में 499 seconds यानि 8.3 मिनट लगते है।

7. सूर्य क्या है: सूर्य एक गैस का गोला है यह 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon and से मिलकर बना हुआ है। इस पर कुछ भी ठोस नही है।

8. सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली है कि 6 अरब किलोमीटर दूर स्थित प्लूटों भी अपनी कक्षा में घूम रहा हैं।

9. अगर कोई भी वस्तु सूरज के 20 लाख 22 हज़ार किलोमीटर के दायरे में आती है तो सूर्य उसे अपनी तरफ खींच लेता है।

10. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किलो है तो यह सूर्य पर 27 किलो हो जाएगा, क्योंकि सूर्य का गूरूत्वाकर्षण बल धरती से 27 गुना ज्यादा है।

11. सूर्य का व्यास 1,392,684 km है यानि पृथ्वी से 109 गुना बड़ा।

12. सूर्य का वजन 2 octillion ton है. मतलब, पृथ्वी से 333,060 गुना वज़नदार। (2 octillion tons = 1,989,100,000,000,000,000,000 billion kg).

13. Sun के चारों और चक्कर लगाते है और जितने दिन में ये एक चक्कर लगाते है वहाँ उतने ही दिन का साल बन जाता है जैसे पृथ्वी अपना चक्कर 365 दिनों में पूरा करती है।

14. आकाशगंगा में 5% ऐसे तारें भी है जो सूरज से ज्यादा बड़े और चमकदार है।

15. सूर्य पर मौजूद 7 करोड़ टन hydrogen, हर सेकंड 6 करोड़ 95 लाख टन helium और 5 लाख टन gamma किरणों में बदल रही है, यही सूर्य की तेज रोशनी का कारण भी है।

16. यदि एक पेंसिल की नोक जितना सूरज पृथ्वी पर आ जाए तो भी 145km दूर से ही आपकी जलकर मौत हो जाएगी।

17. सूर्य, पृथ्वी से 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर की दूरी पर है, यदि एक चीता आज पृथ्वी से दौड़ना शुरू करे तो उसे सूर्य तक पहुंचने में 151 साल लग जाएगे।

18. यदि धरती से 1500ft/sec की स्पीड से सूरज की तरफ गोली मारी जाए तो इसे वहाँ तक पहुंचने में 10 साल लग जाएगे।

19. यदि सूर्य के बीच से एक बूँद जितना भाग उठाकर धरती पर रख दिया जाए तो दुनिया की ऐसी कोई चीज नही जो उसे 150 किलोमीटर तक नीचे जाने से रोक दे।

20. सौरमंडल का 99.86% वजन अकेले सूर्य का है।

21. हर सेकंड सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम हो रहा है, जब यह लाल गोला बन जाएगा तब वापिस से छोटा होने लगेगा और एक दिन ऐसा आएगा जब यह धरती जितना रह जाएगा।


   https://blog4helpsupport.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

करोड़ों की मालकिन हैं कातिल फिगर वाली निया शर्मा, एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी फीस

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/39c4YDJ

'The Fault In Our Stars' के लेखक को आई सुशांत की याद, संजना सांघी को कहा THANK YOU

'दिल बेचारा' में बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी नजर आई थी.  अब 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' (The Fault In Our Stars) के लेखक जॉन ग्रीन ने उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की है.  from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2TCmHwz via IFTTT

'लूडो' के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन को किडनैपिंग टेक्नीक सिखाती ये बच्ची कौन है?

लूडो फिल्म में काम कर रही इस चाइल्ड आर्ट‍िस्ट का नाम इनायत वर्मा है. इनायत पिछले साल डिज्नी के एक एड में भी नजर आई थी. लूडो फिल्म के हर सीन में इनायत की मासूमियत साफ झलक रही है. फिल्म में उनका क्यूट अंदाल लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/3dLm2lH via IFTTT