Skip to main content

Posts

Showing posts with the label BLOGGING

Blog Name Kaise Choose Kare | How To Choose Perfect Blog/Domain Name In Hindi

अगर आप अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है,वेबसाइट बनाना चाहता है तो इंसमे सबसे Important चीज़ होती है अपने वेबसाइट का नाम चयन करना। क्या पता आपका यही वेबसाइट बाद में जाके एक ब्रांड बन जाये। जब हम अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट Choose करने की सोचते है तो हमे यह चीज़ बहुत परेशानी करती है,जैसे कि में किस तरह से Best Domain Name Choose करे। Blog Name Kaise Choose Kare | How To Choose Perfect Blog/Domain Name In Hindi यहा में आपको कुछ जरूरी पॉइंट्स के बारे बताऊंगा जो आपको एक डोमेन खरीदने से पहले पता होना चाहिए। तो चलिए जानते है कि आखिर एक अच्छा सा ब्लॉग Name कैसे Choose करे। 1. Brainstorming Name Ideas सबसे पहले आपको अपने दिमाग मे एक आईडिया को Developed करना होगा ,आपको यह समझना होगा आपकी रुचि किस टॉपिक पर है,किस विषय मे आपको लिखना अच्छा लगता है क्योंकि अगर आप अपने इच्छा अनुसार Blog या Website बनाओगे,तो आप उसमे जिंदगी भर काम कर सकते हो। अगर आप अपने Interest के अनुसार कार्यो करेंगे तो आप निस्चय कामयाबी मिलेगी। 2. Choose Your Niche Related Domain N

Blog क्या है? Blogger क्या है? Blogging क्या है?

Blog क्या है? Blogger क्या है? Blogging क्या है? https://blog4helpsupport.blogspot.com Hi Bloggers, इस Article में हम आपको बतायेंगे की Blog क्या होता है, आपने ये नाम बहुत सुना होगा आपके Friends आपसे कहते होंगे की मैंने Blog बनाया है। पर अगर आप उसने पूछें की Blog क्या होता है तो शायद कुछ ही इस बात का Answer आपको दे पायेगें की ब्लॉग क्या होता है, क्योकि लोग Start करने से पहले किसी चीज़ के बारे में Deeply नही जानते है। और यही होता है उनकी असफलता का कारण क्योकि जब आप किसी चीज़ के बारे में पूरी तरह नही जानते है तो आप उसमे अपना Best नही दे सकते है। Thus, Friends अगर आपके सामने भी ऐसी कोई Situation आ जाये और आपसे ही कोई पूछ ले की ब्लॉग क्या होता है, तो वहाँ पर आपको शर्मिंदा न होना पड़े। इसीलिये हमने Blog के बारे में वो सभी बातें इस Article में बतायी है जिसको बताने के बाद लोग आपको यही कहेंगे की ये Blogger है। Blog क्या है?  Blog एक Web Page होता है जहाँ पर हर घंटे, हर दिन, कुछ न कुछ New Post Publish होती रहती है, और आपको उनसे Help मिलती है। ब्लॉग एक Website होता है, जिसे D

Event Blogging क्या है और कैसे करते है?

Event Blogging क्या है और कैसे करते है? हेल्लो फ्रेंड्स, आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे Event Blogging क्या है और occasion blogging कैसे करते है, इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको occasion blogging से सम्बंधित लगभग सभी डाउट clear हो जायेगे. आपने पिछले कुछ सालों में सुना होगा की occasion blogging में कोई भी बहुत सारा पैसा कमा सकता है, और ये सच भी है अगर आपने occasion blogging को मन लगाकर किया और आपका blog रैंक हुआ तो आप ये समझ लीजिये एक दिन में लाखों कमा सकते है. बहुत से लोग होते है जो की सिर्फ और सिर्फ occasion blogging ही करते है, क्योकि उन्हें व्ही अच्छा लगता है और इसके बाद जब भी कोई occasion आता है तो वो एक से दो दिन में ही लाखों में कमा लेते है. लोग इवेंट ब्लॉगिंग को पसंद इसलिए ज्यादा करने लगे क्योकि इसमें आपको काम बहुत ही कम करना पड़ता है और आपको रिजल्ट्स बहुत ही अच्छे मिलते है कहने का मतलब आपकी कमाई बहुत अच्छी होती है.                            https://blog4helpsupport.blogspot.com Event  Blogging क्या है इवेंट ब्लॉगिंग भी blogging का एक हिस्सा है पर